रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर व थाली पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 760 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे सात मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
परनाडाबर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह को जंगल की ओर से भारी मात्रा में शराब लेकर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अब्दुल के पास घेराबंदी की गयी। पुलिस से घिरा देख तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में सात मोटरसाइकिल से की गयी तलाशी में 720 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।
थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार द्वारा की गयी छापामारी में 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।