सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास करने वालों का हो सामुहिक बहिष्कार, शेष अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर नफरत फ़ैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की तत्परता सराहनीय कदम है । ऐसे लोगों को चिन्हित कर न केवल कठोर क़ानूनी दण्डात्मक कार्रवाई करने की जरूरत है बल्कि सामाजिक बहिष्कार भी किया जाना चाहिए ।
सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए नवादा के भावि सांसद कहे जाने वाले राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव ने उपर्युक्त बातें कही ।
विदित हो कि पिछले दिनों बहादुरपुर गांव के दो अल्पसंख्यक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को कुछ युवकों ने बारत सराय उच्च विद्यालय के पास रोककर बदसलूकी की थी और इसका वीडियो वायरल किया था । पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पीड़ित मौलाना इकबाल के गाँव पहुँच कर भाई विनोद यादव ने सामाजिक सौहार्द का सन्देश दिया और कहा कि नवादा के लोग ऐसी ओछी हरकत करने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते ।
उन्होंने रजौली डीएसपी से दूरभाष पर बात कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया और शेष अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा । मौके पर मो शब्बीर , नसीम उद्दीन , मो शाहनबाज आलम , राजद नेता अखिलेश सिंह , मुखिया बसंत कुमार यादव , राजकुमार यादव , वरिष्ठ राजद नेता प्रिन्स तमन्ना , अलाउद्दीन अंसारी , शकील अहमद खान , रामानंद प्रसाद , गुड्डू चौधरी , शम्भू मालाकार , शमशेर खान , शेरू खान , शशिभूषण शर्मा , कमलेश माली , भोली यादव समेत सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता , जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे।