मछली कारोबारी को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत – नवादा ।
हादसे में एक घायल, दोनों बाइक से गए थे दोस्त से मिलने, लौटने के दौरान दुर्घटना
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के रजौली- सिरदला पथ पर करमा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारने से एक की मौत हो गयी जबकि साथ रहा युवक जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान रजौली बाजार निवासी राजेश के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है। मृतक पिता की आंख की रोशनी जाने के बाद कोराबार को संभाल रहा था। घायल की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों दोस्त से मिलने सिरदला गए थे। लौटने के दौरान हादसा हो गया। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के करमा खुर्द गांव के पास की है।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। परिवार के सामने कारोबार व पेट की चिंता सताने लगी है।