सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ को देखकर फरार हुआ दलाल, दियु कई निर्देश – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
सदर अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सदर एसडीओ अखिलेश कुमार को देखकर अस्पताल परिसर में रहे दलालों में हड़कम्प मच गया। लोग अस्पताल से भागने लगे। सबसे अधिक खलबली प्रसूति प्रसूति वार्ड में मच गई, जहां दलालों का जमावड़ा लगा रहता है।
प्रसूति वार्ड में बेवजह बैठे लोगों को एसडीओ ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रसूति वार्ड में अगर पुरुष प्रवेश करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
सदर अस्पताल परिसर में कई वाहन को बेवजह देखकर एसडीओ ने सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद को अस्पताल में बेवजह गाड़ी लगाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
एसडीओ कुमार ने कहा कि आए दिन सदर अस्पताल में व्याप्त अराजकता की जानकारी प्राप्त हो रही है। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में कई खामियां पायी गयी।
उन्होंने ने सदर अस्पताल की खामियां को दूर करने की बात सिविल सर्जन से कही। उन्होंने कहा कि जो भी गाड़ी सदर अस्पताल में प्रवेश करेगी उसकी पूरी डिटेल रजिस्टर में मेंटेन किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि सदर अस्पताल की समस्या को जिला प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। सदर अस्पताल की प्रसूति वार्ड में बेवजह बैठने वाले पर करवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आशा कर्मी ड्रेस में सदर अस्पताल आएगी। बगैर ड्रेस में आने वाली आशा कर्मी के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। एसडीओ ने कहा कि सदर अस्पताल में गंदगी नहीं रहे, यहां काफी गंदगी रहती है। गंदगी का आलम यह है कि लोग जब यहां पहुंचते हैं तो गंदगी फैलाकर चले जाते, किसी भी डस्टबिन में कूड़े कचरे को नहीं डालते हैं, जिसके कारण इस तरह का आलम है।