Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

स्वतंत्रता दिवस तैयारी को ले डीएम ने की बैठक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला की स्थापना 1973 में हुआ था। नवादा जिले के स्थापना के 50 वर्ष के अवसर पर झंडातोलन के अलावे कई कार्यक्रम कराये जायेंगे। सभी कार्यालयों को साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। सभी सरकारी कार्यालयों को आकर्षक प्रकाश से सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया जायेगा। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छ तथा हरा नवादा वाद-विवाद का विषय रखने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर आकर्षक रंगोली बनाने का निर्देश बैठक में दिया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित जाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण संतुलित और पेयजल की सुविधा सभी लोगों तक पहुंचेगी। मानव सभ्यता को संकट से उवारने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण अतिआवश्यक है। इसमें जिलेवासियों का भी अपेक्षित सहयोग होना चाहिए। आकर्षक और उल्लेखनीय स्मारिका प्रकाशन के संबंध में भी चर्चा की गयी।
मुहर्रम जुलूस के अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ताजियादार को सम्मानित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंडों में पदस्थापित वीडियो और सीओ का रैंकिंग करायें। इससे निर्धारित समय-सीमा में कार्य होगी और गुणवत्ता आयेगी। सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय झंडे को सम्मान प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित सभी महापुरूषों के मूर्तियों की साफ-सफाई कर आकर्षक ढ़ंग से सजाया जायेगा एवं माल्यार्पण किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी जिलास्तरीय अधिकारी हरिश्चन्द्र स्टेडियम में अवश्य उपस्थित रहेंगे।
15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम में होगा। झंडोतोलण का निर्धारित समय विभिन्न कार्यालयों में निम्न प्रकार है:- मुख्य समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम 09ः00 बजे पूर्वा0 में, समाहरणालय परिसर नवादा-09ः25 पूर्वा0, विकास भवन, नवादा-09ः35 बजे पूर्वा0, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर-09ः50 बजे पूर्वा0, टाउन थाना-10ः05 बजे पूर्वा0 और पुलिस केन्द्र-10ः30 बजे पूर्वा0।
इसके अलावे जिले के चयनित महादलित टोलों में जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में उस टोले के वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा झंडातोलन किया जायेगा। इसके बाद बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित अधिकारियों के द्वारा दी जायेगी और अबतक चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त करेंगे।
जिलाधिकारी ने कार्यापालक पदाधिकारी नगर परिषद् को निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल के अलावे शहर के सभी सड़कों, गलियों एवं शहर के प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई तथा पानी निकासी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में पशुओं और निजी वाहनों को आने-जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा को दिया गया। प्रजातंत्र द्वार पर स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा, भगत सिंह चैक पर भगत सिंह की प्रतिमा, समाहरणालय गेट पर स्थित भीम राव अम्बेदकर की प्रतिमा, इंदिरा चैक पर स्थित इंदिरा गाॅधी की प्रतिमा, आरएमडब्लू काॅलेज परिसर में स्थित श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में महात्मा गाॅधी की प्रतिमा आदि की साफ-सफाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया।
एलडीएम को निर्देश दिया गया कि महानुभावों की मूर्ति पर साज-सज्जा, करना सुनिश्चित करेंगे और मूर्तियों पर माल्यार्पण की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्ता के माध्यम से किया जायेगा। झंडातोलण के प्लेटफार्म एवं ध्वज दंड की मरम्मति करने का और सम्पर्क पथ पर मोरम बिछाने की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन पथ प्रमंडल, जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि झंडा बाॅधने में पूरी सावधानी बरती जाय। इसका पूर्वाभ्यास पूर्व में कर लिया जाय। झंडातोलण के प्लेटफार्म के बायीं ओर बैठने के लिए वाटरपू्रफ पंडाल एवं पर्याप्त संख्या में कुर्सियां की व्यवस्था की जायेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र और संबद्ध उपकरणों से सुसज्जित करने का कार्य जिला नजारत एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा।
संयुक्त परेड में बीएपी, बीएमपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काॅट एण्ड गाईड की प्लाटून सम्मिलित होंगे। इसके लिए 09 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक प्रातः 07ः00 बजे पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया। जिलेवासियों की सुविधा के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह घर बैठे आनन्द लेने के लिए लाइव बेवकास्ट डीआईओ एवं डीपीआरओ के माध्यम से कराया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर उद्घोषक का कार्य जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। सभी महानुभावों एवं सम्मानित व्यक्तियों को ईकार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया है।
सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद को चिकित्सा व्यवस्था मुख्य समारोह स्थल पर करने का निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय सरकार के द्वारा आदेश प्राप्त होने पर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची निर्णायक मंडल को देंगे।
बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार,आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्रीमती अनुपम सिंह जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, श्रीमती पारूल प्रिया डीसीएलआर नवादा सदर, श्री जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीकृष्ण मोहन सिंह कार्यपालक अभियंता भवन, श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री ज्योत प्रकाष कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!