Life StyleNationalPoliticalState

अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित – बेतिया ।

सतेंद्र पाठक ।

बेतिया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बेतिया के बैनर तले जिला संयोजक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 उमेश कुमार के नेतृत्व में बसवरिया माइकल कॉलोनी स्थित नारायणी सुपर स्पेशलिटी ऑर्थोपेडिक क्लिनिक के प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ करते हुए स्थानीय सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा दुनिया में कोई सेवा नहीं है यही पाठ हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने सिखाया था और उन्हीं के कथनों को साकार करने के लिए आज के दिन पूरे बिहार भर में चिकित्सा प्रकोष्ठ मंच के द्वारा एकदिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ0 उमेश कुमार को बहुत-बहुत बधाई दी।
शिविर की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई ततपश्चात सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री एवं नौतन विधायक नारायण शाह, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, स्थानीय बेतिया विधायक रेणु देवी, जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव, कार्य समिति सदस्य पन्नालाल साह, मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, उमाशंकर, डॉ रश्मि कुमारी, इंजीनियर पारस नाथ प्रसाद, अतुल कुमार राजन पूषण, विवेक कुमार समेत कई भाजपा कार्यकर्ता ने भी अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर कई दर्जन मरीजों एवं उनके अभिभावकों की निशुल्क हड्डी एवं मांसपेशी की जांच की गई एवं निशुल्क दवा वितरण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button