AdministrationLife StyleState

डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (पीई/पीएम/पीएमएम) परीक्षा-2024 शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त करायी जायेगी सम्पन्न,

बेतिया। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (पीई/पीएम/पीएमएम) परीक्षा-2024 दिनांक-22.06.2024 को एकल पाली (11.00 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न) एवं दिनांक-23.06.2024 को दो पालियों (11.00 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न तथा 02.00 बजे अपराह्न से 04.15 बजे अपराह्न) में जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है।

दिनांक-22.06.2024 को पीई (पॉलिटेकनिक अभियंत्रण) की परीक्षा एकल पाली (11.00 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न) में आयोजित है। इसी तरह दिनांक-23.06.2024 को पीएम (इंटरमीडिएट स्तरीय) की परीक्षा प्रथम पाली (11.00 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अपराह्न) एवं पीएमएम (माध्यमिक स्तरीय) की परीक्षा द्वितीय पाली (02.00 बजे अपराह्न से 04.15 बजे अपराह्न) में आयोजित है। इस परीक्षा में कुल-9860 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।

उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु आज अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में संबंधित अधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता (पीई/पीएम/पीएमएम) परीक्षा-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जो परीक्षा दिवस को 06.30 बजे पूर्वाह्न से परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध रहकर कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा के संचालन में सहयोग करेंगे एवं विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र का द्वार पूर्वाह्न 08.00 बजे खोला जायेगा एवं सभी पुरूष/महिला परीक्षार्थियों की गेट पर ही बारीकी से जांच की जायेगी। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला दंडाधिकारी/महिला पुलिस बल के द्वारा ही किया जायेगा। इस हेतु कपड़े/कनात से घेरकर एक अस्थायी घेरा बना लिया जाय। अभ्यर्थी मात्र एडमिड कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो चिपका हुआ फोटो सीट, 10 वीं का एडमिट कार्ड/स्कूल आईकार्ड अथवा आधार कार्ड में से कोई एक एवं नीली/काली बॉल प्वाइंट पेन ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर ले जा सकेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी के लिये परीक्षा कक्ष में अपने साथ कैलकुलेटर/स्लाइड रूल/ग्राफ पेपर/चार्ट अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण यथा-मोबाईल फोन, पेजर, एटीएम कार्ड, घड़ी आदि रखना वर्जित है। परीक्षार्थियों को हाफ शर्ट/कुरती एवं चप्पल में ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। फुल शर्ट एवं जूता पहने हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य दरवाजे से प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व 10.30 बजे पूर्वाह्न तक दी जायेगी तथा किसी वैद्य कारण से विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व अर्थात 10.45 बजे पूर्वाह्न तक दी जा सकती है। परीक्षा संचालन अवधि में किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/वीक्षकों के अतिरिक्त अन्य कोई भी व्यक्ति को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्र प्रेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था मार्गदर्शिका में वर्णित यूटर्न सेप के अनुरूप हो। सिटिंग व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिसमें परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी हो और वे एक दूसरे की कॉपी को नहीं देख सके। सभी केन्द्राधीक्षक बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से प्राप्त निर्देश के आलोक में सिटिंग प्लान की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी परीक्षा केन्द्रों का पूर्व में भ्रमण कर पर्षद के दिशा-निर्देशों का अनुपालन केन्द्राधीक्षक से सुनिश्चित करायेंगे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में किसी भी तरह के कदाचार आदि रोकने हेतु पर्षद द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है। जिसके तहत बायोमिट्रिक आईडेंटिफिकेशन जिसमें अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान तथा फोटो कैप्चर होगा, की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे, बाथरूम में अभ्यर्थियों की संख्या, कमरो के आकार के अनुसार जैमर लगाने की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि में विद्युत आपूर्ति लगातार होना आवश्यक है, ताकि जैमर परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम आधा घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक सतत कार्य करता रहे और किसी भी तरह का कम्युनिकेशन बाहर से न हो। इसके लिए आवश्यक है कि हर परीक्षा केन्द्र पर उच्च क्षमता का पावर जेनरेटर उपलब्ध हो।

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज के व्यासार्द्ध में द0प्र0सं0 की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button