रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज में नहर में डूबने से युवक की मौत हो गयी। नहर में तैरते शव को पुलिस ने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव की बतायी गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक घर का अकेला पालनहार था, जिसके चले जाने पर परिवारजनों पर पहाड़ टूट पड़ा।
वारिसलीगंज में लाश मिलने से फैली सनसनी: – जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव पंचायत में पानी में डूबने से एक व्यक्ति का मृत्यु हो गयी । मृतक वारिसलीगंज थाना के कोचगांव पंचायत की जयंत नगर मुसहरी का रहने वाला था, जिसकी पहचान दासो मांझी का 35 वर्षीय पुत्र बबलू मांझी के रूप में की गयी है । बबलू का मौत पानी में डूबने से हो गया। मृतक की पहचान पानी से निकालने के बाद किया गया।
बताया गया है कि मृतक बबलू मांझी अपने घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। मृतक को एक पुत्र एवं दो पुत्री हैं, जिसका लालन -पालन का जिम्मा मृतक बबलू पर था। मौत के बाद परिवारजनों में मातम छा गया।
परिजनों ने कहा हमारी तो दुनिया ही उजड़ गयी, अब हमें देखने वाला कौन है। लाश मिलने की सूचना के बाद पहुंचे समाजसेवी लाल बहादुर उर्फ गोल्डन सिंह, समाजसेवी परी लाल सिंह एवं मुखिया कुमुद सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 रुपया प्रदान किया।
सुबह में सूचना मिली कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी और कोचगांव के बीच के नहर में शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाली ,जिसके बाद उसकी पहचान जयंत नगर मुसहरी निवासी बबलू मांझी के रूप में किया गया ।