सदर अस्पताल समेत कई मार्गों पर जलजमाव, लोगों को हो रही परेशानी – नवादा |
एक घंटे की बारिश से पानी-पानी हुआ शहर से लेकर गांव तक
रवीन्द्र नाथ भैया |
नवादा : जिले में लगभग एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी है। शहर के कई प्रमुख इलाके तालाब में तब्दील हो गए। इसमें सदर अस्पताल, गोला रोड, मेन रोड और सब्जी बाजार सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों में तालाब जैसा नजारा देखने को मिला।
जलमग्न हुआ सड़क:-
सदर अस्पताल की बात करें तो पूरे परिसर में तालाब जैसा नजारा देखने को मिला। यहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का आना-जाना होता है। ओपीडी और पोस्टमार्टम हाउस और एक्स-रे के तरफ काफी पानी भरा है। सदर अस्पताल द्वार से घुसते दवा काउंटर से लेकर पूरा परिसर जलमग्न हो चुका था। जल जमाव से सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सड़कों पर भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी:-
यही हाल शहर के विभिन्न इलाकों का है, जिसमें इंदिरा चौक से स्टेशन रोड जाने वाली मार्ग और सब्जी मंडी पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी है। सड़कों की बात करें तो पुरानी जेल रोड, स्टेडियम गेट के सामने, पुरानी कचहरी रोड, गोला रोड और शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले प्रजातंत्र चौक पर बारिश की पानी से सड़क पर गड्ढा बन गया है। इसमें पानी भरे रहने से कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है।
सामान खरीदने जाने वालों को नाली के पानी में जाना पड़ा:-
बारिश के बाद नालियों का पानी भरकर सड़कों पर बहने लगा। लोगों को सड़कों पर चलना काफी मुश्किल हो गया । बताया जा रहा है कि शहर में नालियों की सफाई को लेकर नगर परिषद पूरी तरह से सक्रिय नहीं है, जिसके कारण यह नजारा हर बार बारिश के बाद देखने को मिलता है। इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आ रही है वह नालियों का नियमित साफ-सफाई न होना है।
कुछ इसी प्रकार की स्थिति रजौली नगर पंचायत की रही। कन्या मध्य विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया। शिक्षकों व छात्राओं को थाली के माध्यम से पानी की निकासी में समय व्यतीत करने पर विवश होना पड़ा।