AdministrationLife Style
अधिवक्ता संघ ने की भवन के लिये भूमि आवंटित करने की मांग – नवादा |
डीएम को सौंपा ज्ञापन

रवीन्द्र नाथ भैया |
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ ने व्यवहार न्यायालय के पास अधिवक्ता संघ भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटित करने की मांग की है। इस बावत डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा, महासचिव संत शरण शर्मा के नेतृत्व में डीएम से मिलने पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि व्यवहार न्यायालय के नये भवन उद्घाटन के साथ ही भूमि आवंटित करने की मांग की जाती रही है। हर बार आश्वासन मिलने के बावजूद अबतक भूमि चिन्हित कर आवंटित नही किये जाने से अधिवक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है। धूप, धूल व बरसात में फूस व प्लास्टिक की बनी झोपड़ी में बैठकर काम करने से परेशानी हो रही है। और तो और कई अधिवक्ताओं की लू व ठंड से मौत तक हो चुकी है।
अधिवक्ताओं ने डीएम से प्राथमिकता के आधार पर भूमि चिन्हित कर आवंटित करने की मांग की है।