सांसद ने राष्ट्रपति पदक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अयोध्या प्रसाद तथा समाजवादी सह सहकारिता नेता ठाकुर श्याम नंदन सिंह के नाम पर पथ का उद्घाटन किया – नालंदा ।

रवि रंजन ।
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार रहुई प्रखंड कार्यालय नगर पंचायत रहुई के परिसर में सागवान , महोगनी वृक्षारोपण किया । सांसद कौशलेन्द्र कुमार नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी के अनुरोध पर दो पथ के नामांकरण के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने रहुई पहुंचे । सांसद का स्वागत कार्यपालक अधिकारी सुंदरम सानंद, पैक्स अध्यक्ष रहुई सह जदयू प्रवक्ता भवानी सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलबेला राय ने किया। सर्वप्रथम सांसद ने नगर पंचायत कार्यालय में वृक्षारोपण किये उसके बाद राष्ट्रपति पदक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अयोध्या प्रसाद के नाम से पथ का उद्घाटन किये। उसके पश्चात समाजवादी सह सहकारिता नेता ठाकुर श्याम नंदन सिंह के नाम पर पथ का उद्घाटन किए। संवादाताओं को बताते हुए सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि रहुई नगर के दो महान व्यक्ति के नाम पर पथ का नामकरण करने के लिए रहुई वासियों को अपनी ओर से धन्यवाद देते हैं उन्होंने बताया कि अपने पूर्वजों एवं शहर के पूर्व बुद्धिजीवियों को स्मरण कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि श्याम नंदन बाबू समता पार्टी की स्थापना काल से माननीय मुख्यमंत्री श्नीतीश कुमार के साथ रहे एवं रहुई सहकारिता एवं समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया जिसमें रहुई नगर पंचायत के द्वारा एक छोटी प्रयास है। सांसद ने लोगों से अपील किया कि अपने घरों के उत्सवों पर जैसे बच्चों के जन्म लेने पर अपने आसपास वृक्ष जरूर लगाए एवं उसका ध्यान रखें। सांसद ने बताया कि जिस तरह रहुई नगर पंचायत अपने पूर्वजों को याद करते हुए पथ का नामकरण यह और नगर पंचायत से अलग बनाता है यहां के सभी वार्ड पार्षद एवं शहर वासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर वार्ड पार्षद लटन कुशवाहा, डबल पासवान, जदयू महासचिव कुमार मंगलम, भाजपा नेता क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल कुमार सिंह, ढप्पू सिंह, अमित कुमार रिक्की ,(अधिवक्ता) सहित शहारवासी उपस्थित थे।