लगातार दूसरे दिन भी हुआ सड़कों का शिलान्यास – नवादा |
विधायक ने ग्रामीणों को दिलाया भरोसा, कहा दुर्गम इलाके की सभी सड़कें होंगी चकाचक
रवीन्द्र नाथ भैया |
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में जर्जर हो चुके सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान की सक्रियता बढ़ गई है। लगातार दूसरे दिन भी उन्होंने कौआकोल प्रखंड में 4 सड़कों का शिलान्यास किया।
विधायक मोहम्मद कामरान ने कौआकोल में चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गोविन्दपुर विधानसभा में हर जगह तेज रफ्तार से चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि शीघ्र ही शेष अन्य बचे जर्जर सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जाने वाली बरौन रोड से भुआलटांड़ भाया बेंगवा, दरावां से डोमनबाग, जमहरिया मोड़ से खड़सारी तथा अम्बा मोड़ से अफरडीह को जोड़ने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर तथा फीता काटकर शिलान्यास किया।
सड़कों के शिलान्यास के मौके पर विधायक के निजी सहायक राहुल कुमार चुलबुल, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, पैक्स अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव, विनोद यादव, लखन यादव, कमलेश, नीतीश मोदी, सुबोध, मनीष कुमार, राजीव रंजन, सौरव कुमार, इरशाद मल्लिक समेत अन्य लोग मौजूद थे।