AdministrationLife StyleState
पीडीएस बिक्रेताओं का हड़ताल खत्म, जिले के 2.35 लाख लोगों को आज से मिलेगा राशन – नवादा |
कैबिनेट में मांगे उठाए जाने का मिला आश्वासन
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला इकाई अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में लगातार आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन का असर देखने को मिला कि सरकार ने इन लोगों की बातें सुन ली है और इन लोगों ने फिलहाल आंदोलन को खत्म कर दिया है।
आज से ही सभी डीलर एसोसिएशन के द्वारा अपने दुकान में लोगों के बीच राशन वितरण शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि एसोसिएशन 1 जनवरी 2024 से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर था। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया तथा अगले मंत्र मंडल की बैठक में विचार विमर्श के बाद कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। सरकार के आश्वासन के बाद सभी पीडीएस बिक्रेताओं ने हड़ताल वापस लेने व खाद्यान्न वितरण के निर्णय के साथ वितरण कार्य आरंभ कर दिया।