रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में अपराधियों ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालक महिला की 24 दफे चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा सुदामा नगर के पास की है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
महिला के शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया है। मृतका श्वेता पर चाकू से तबतक प्रहार किया गया जबतक उसकी मौत न हो गयी। बेटा जब व्यूटी पार्लर पहुंचा तब मां को खून से लथपथ देख इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
घटना के बाद पुलिस गश्त पर प्रश्न चिन्ह लगा है तो पुलिस से लोगों का इकबाल खत्म हो गया है। दिन दहाड़े हत्या की चर्चा चाय पान की दुकानों पर चल पड़ी है।