बुधवार 6 मार्च को रात दस बजे से 7 मार्च सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा राजेंद्र सेतु – मोकामा ।
रवि शंकर सिंह ।
बुधवार 6 मार्च को भव्य लग्न की तिथि है ऐसे में राजेंद्र सेतु को बंद रखने का लिया गया है, राजेंद्र सेतु को रेलवे के द्वारा बंद रखने की प्रक्रिया रात 10:00 बजे से 7 मार्च सुबह 6:00 तक की है जिस दौरान राजेंद्र सेतु पर स्पेन नंबर चार में ढलाई कार्य किया जाना है,123 मीटर की ढलाई कार्य के लिए पूरी रात राजेंद्र सेतु को बंद रखा जाएगा, रेलवे के सहायक अभियंता ब्रिज श्री ज्योति प्रकाश ने बताया की राजेंद्र सेतु पर 6 मार्च की रात 10:00 बजे से 7 मार्च सुबह 6:00 तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, हालांकि 6 मार्च को लग्न की भव्य तिथि है शुभ तिथि है ऐसे में मिथिला और मगध में संस्कृतियों में सभी लग्नो पर सैकड़ो शादियां होती है जिस कारण हजारों गाड़ियों का परिचालन अतिरिक्त बढ़ जाता है अब देखना यह होगा की बरातीयों को किस तरह से प्रशासन के द्वारा अनुमति दी जाती है या उन्हें भी रोक दिया जाता है, हालांकि इस दौरान एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को नहीं रोका जाएगा, राजेंद्र सेतु में उक्त मरम्मत कार्य एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि 6 मार्च के लिए बेगूसराय और पटना जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है अतः 6 मार्च की रात को ही बंदी रखा जाएगा, और ढलाइ कार्य संपन्न किया जाएगा, पुनः 7 मार्च सुबह 6:00 के बाद से राजेंद्र सेतु पर आवागमन सामान्य हो पाएगा!
Byte- ज्योति प्रकाश AEN ब्रिज (ब्राउन शर्ट )
Byte- अरुण गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज, एसपी सिंघला