Life StyleState

मिस बिहार आइकॉन का पटना ऑडिशन 07 जनवरी को होगा – पटना ।

रवि रंजन ।
पटना, आरआरफिल्मस प्रोडक्शन की ओर से आयोजित मिस बिहार आइकॉन का पटना ऑडिशन 07 जनवरी को होगा और फाइनल 10 मार्च को होगा।
आरआर फिल्मस प्रोडक्शन के डायरेक्टर और मिस बिहार आइकॉन के आयोजक राज रंजन ने संवाददाता सम्मेलन मे बताया कि मिस बिहार आइकॉन का पटना ऑडिशन 07 जनवरी को होगा। इसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया । 16 से 28 उम्र की युवतियों इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। फाइनलिस्ट 30 कंटेस्टेंट होगी जिसमें विजेता को 51000 रूपये पहली रनर अप को 21000 रूपये और दूसरी रनरअप को 11000 रूपये और अतरिक्त कई लाभ दिये जायेंगे। इस अवसर पर राज रंजन विकाश सिंह ,राज कुमार ,विकास कुमार , विश्वजीत भी मौजूद थे और आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के सभी टीम मेंबर ” सुभम, निशांत , आदित्य, बबलू,अभिषेक,यश राज,रोहन विस्वजीत और कई लोग उपस्थित थे।


राज रंजन ने बताया कि बिहार की प्रतिभा जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिये हम मिस बिहार आइॅकान लेकर आये हैं। इसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये गये हैं। राज रंजन ने बताया कि न्यू ईयर ऑफर 1जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2024 तक रजिट्रेशन फी 1 रुपया रहेगा।मिस बिहार आइकॉन का फिनाले 10 मार्च 2024 को फाइनल होगा। शो में हिस्सा लेने के लिये कॉन्टैक्ट करे 7557718008 / 7780055707 !www.rrfilmsproduction.com पर संपर्क करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button