Life StyleState

31वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृद्धिकरण कार्यशाला का आयोजन – पटना ।

रवि रंजन ।
पटना : 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 में राज्य से प्रतिभागिता के लिये चयनित बाल वैज्ञानिक एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के लिए 22से 25 नवंबर 2023 तक राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृधिकरण कार्यशाला का आयोजन पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के सभागार में किया गया, जिसके अंतर्गत अलग-अलग विद्यालयों (सरकारी एवं गैर सरकारी) के 50 स्टेट अवॉर्डी बाल वैज्ञानिकों ने अपनी परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर के.सी. सिन्हा, पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य, संयुक्त निर्देशक एससीईआरटी श्रीमती रश्मिप्रभा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉक्टर डॉली सिन्हा, डॉक्टर आर के सिन्हा, डॉक्टर अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में 50 में से 30 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया, जिसका आयोजन चंडीगढ़ में होगा। चयनित 30 बाल वैज्ञानिकों में सारण जिले के सोनपुर में स्थित के.पी.एस.पी उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाजल की छात्रा खुशी कुमारी एवं टीम सदस्य रौशनी कुमारी का चयन किया गया। इनकी परियोजना का कुशल मार्गदर्शन डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने किया। इन्होंने किसानों एवम पशुपालकों के पैर की सुरक्षा के लिये बीवैक्स हील क्रीम बनाया। जैसा कि मैडम ने बताया कि धान की खेती करने वाले किसानों के पैर रोपनी के दौरान घंटो पानी के संपर्क में रहने से खराब हो जाते है, जिससे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है,
बीवक्स क्रीम एंटी एलर्जिक, एंटी इंफ्लामेंट्री एवम आसानी से घर में कम खर्च में बनाई जा सकती है जो किसानों एवम पशुपालकों के साथ साथ अन्य लोगो के लिए भी उपयोगी है।यह परियोजना कार्य किसानों के स्वास्थ्य में सहायक हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button