ताइक्वांडो नेशनल खेल प्रतियोगिता में ब्राउंच मेडल जीतने वाले नवादा के लाल निर्जल कुमार को चेयरमैन पिंकी कुमारी ने किया सम्मानित – नवादा |
ताइक्वांडो नेशनल खेल प्रतियोगिता में ब्राउंच मेडल जीतने वाले नवादा के लाल निर्जल कुमार
रवीन्द्र नाथ भैया |
नवादा : ताइक्वांडो नेशनल खेल प्रतियोगिता में ब्राउंच मेडल जीतकर नवादा के लाल निर्जल कुमार ने घर-परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। नवादा लौटने पर नगर परिषद नवादा की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित की।
मौके पर पिंकी कुमारी ने कहा कि निर्जल ने अपने अथक प्रयास से नवादा का नाम देश के पटल पर रोशन किया। हम इन्हें और आगे बढ़ने पर हर संभव मदद करेंगे। हमारे जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है , हम सबों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
सम्मान समारोह में पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार , पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार गुप्ता , पूर्व उप चियरमैन सह जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी , राजद महासचिव इंजीनियर केवी यादव , जदयू नेता जयशंकर चंद्रवंशी , भाजपा नेता अरविंद कुमार गुप्ता , व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , जदयू नेता हीरा लाल साव ने भी निर्जल कुमार को माला पहनाकर और मिठाई खिला कर उत्साह वर्धन किया।