
रवि रंजन |
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता सह रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम किया गया । भारतीय जनता पार्टी, नालंदा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में गुजरात से आए प्रवासी महिला पदाधिकारी ज्योत्स्ना पंचाल एवं तृप्ति चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें बिहार शरीफ विधानसभा के पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर वास्तु स्थिती का निरिक्षण करने के लिए भेजा है और भ्रमण के दौरान उन्होंने लगभग पूरे क्षेत्र की महिला बहनों से संपर्क साधा जिसमें उन्हें बहुत ही सकारात्मक अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होने बताया की बिहार आकर काफी अच्छा लगा यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं,लोगों ने बताया कि पी एम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहे हैं। बीस वर्ष पहले बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था ,आज ऐसी कोई परेशानी नहीं रही। जनता ने बताया कि बिहार शरीफ विधानसभा में विधायक डा सुनील कुमार ने काफी विकास के कार्य किए हैं, लोगों की समस्याओं का समाधान हेतु वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं। लोगों ने बताया 2025 में फिर से जीताकर हम उन्हें अपना विधायक और मंत्री बनाएंगे। लोगों के दिलों में अब भी पुराने दौर का जंगलराज का खौफ जिंदा है, बिहार की जनता अब फिर से जंगलराज नहीं चाहतीं। महिलाओं ने बताया कि कैसे 2005 से पहले महिलाएं घर से बाहर निकलकर बाजार या कहीं जाने से डरती थीं,अब कोई डर नहीं, बेटियां काफी सुबह ही शिक्षा प्राप्त करने के लिए निःसंकोच कोचिंग और विद्यालय जाती हैं। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अब केंद्र की मोदी सरकार का विकास और सुशासन की देन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे जन धन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीवीका योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत योजना सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री पोशाक एवं साइकिल योजना, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेशन राशि 400/- से बढ़ाकर 1100/-करना, 125 यूनिट बिजली मुफ्त करना, इन योजनाओं ने महिलाओं को काफी प्रभावित किया है, बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में इन योजनाओं का काफी सकारात्मक योगदान है।
गुजरात से आई महिला प्रवासियों द्वारा जिले एवं मंडल से उपस्थित कार्यकर्ताओं को रक्षा सूत्र बांधकर आगामी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं।