
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 गया- रजौली मुख्य मार्ग में कुशाहन के समीप गुरुवार को मोटरसाइकल दुर्घटना में युवक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायल मोटरसाइकल चालक सितामढी थाना क्षेत्र के नदसेना गांव के रजौली से नदसेना घर् लौट रहे थे,कि अचानक कुशाहन गांव के समीप घायल युवक आकाश कुमार पिता उमेश राजबंशी नदेसना निवासी ने कुशाहन गांव निवासी 55 वर्षीय अरविन्द यादव को सड़क पार करने के क्रम में ठोकर मार दिया था। जिससे दोनो घायल हो गये थे।
घटना के बाद थानाध्यक्ष संजीत के निर्देश पर एस आई गुड्डू कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना का जायजा लेते हुए दोनो घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया था
चिकित्सक उमेश वर्मा ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुशाहन निवासी अधेड़ की मौत पटना के एक निजी क्लनिक में इलाज के क्रम में हो गयी । सूचना मिलते ही परिजनों में शोक का लहर् दौड़ गया है। वहीं कुशाहन गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत अधेड़ का पोस्टमार्टम करावकर शव स्वजनों को सौंप दिया अग्रेतर कार्यवाई आरम्भ किया गया है। मोटरसाइकल जप्त कर लिया गया है।