अपने बच्चों की तरह विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह में रह रहे बच्चों की करें समुचित देखभाल : जिलाधिकारी – बेतिया ।
सतेंद्र पाठक ।
बेतिया। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बाल गृह निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परामर्श कक्ष, स्मार्ट क्लास, रसोई घर, रूग्न कक्ष, औषधि कक्ष, पुस्तकालय-सह-कम्प्यूटर कक्ष आदि का जायजा लिया।
बाल गृह में रह रहे बच्चों से पूछताछ कर व्यवस्था आदि की जानकारी ली। बच्चों द्वारा बताया गया कि उनका अच्छे तरह से ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इसके साथ ही विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के विभिन्न कक्षों का भी जिलाधिकारी द्वारा जायजा लिया गया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह के बच्चों का समुचित देखभाल अत्यंत ही आवश्यक है। अपने बच्चों की तरह यहां के बच्चों की भी देखभाल करें। उनकी संवेदनाओं को समझें। उन्हें कोई किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, इसका विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने निर्देश दिया कि समय-समय पर खाने-पीने, पठन-पाठन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुदृढ़ व्यवस्था रहनी चाहिए। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हर हाल में किया जाय। आवश्यकता पड़ने पर अन्य वरीय चिकित्सकों का सहयोग लिया जाय।
वरीय उप समाहर्त्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, सुजीत कुमार बरनवाल द्वारा बताया गया कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह के बच्चों की समुचित देखभाल, विकास एवं कल्याण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर एसर्डीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।