जिलाधिकारी द्वारा एफएलसी कार्य का लिया गया जायजा – बेतिया ।
एसडीएम, बगहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव रहें मौजूद,
राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा स्वयं किया गया मॉक पोल, दिखे संतुष्ट,
ईवीएम-वीवी पैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) आज हुआ समाप्त,
सतेंद्र पाठक ।
बेतिया। बेतिया प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित वेयर हाउस में किये जा रहे ईवीएम-वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) प्रक्रिया का आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, वरीय उप समाहर्ता, सुजीत कुमार बरनवाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।
आगामी निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप ईवीएम-वीवी पैट का एफएलसी का कार्य इसीआइएल, हैदराबाद के अभियंताओं की निगरानी में किया गया है। आज प्रथम स्तरीय जाँच का कार्य पूर्ण हो गया है।
इस क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिवों द्वारा एफएलसी कार्य के दौरान पांच प्रतिशत ईवीएम-वीवी पैट पर स्वयं भी मॉक पोल किया गया। अभियंताओं से बारीकी से जानकारी प्राप्त की गयी। प्रथम स्तरीय जाँच प्रक्रिया की समाप्ति के उपरांत राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव संतुष्ट दिखे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं इसीआइएल के अभियंताओं से एफएलसी को लेकर जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एफएलसी किये गये ईवीएम-वीवी पैट मशीनों से संबंधित जानकारी जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाय। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों को भी हस्तगत करा दिया जाय।