Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
PoliticalState

लालू-नीतीश की जोड़ी ने 33 वर्षों में बिहार को किया बर्बाद : चिराग पासवान – नवादा ।

बिहार की बदहाली दूर करने चाणक्य के रूप में सत्ता संभालेंगे चिराग: - डॉ अरुण

रवीन्द्र नाथ भैया ।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा कि 33 वर्षों के शासन में लालू- नीतीश ने बिहार को बर्बाद कर दिया जिस कारण बिहार के गरीब तबके के लोग रोटी -रोजी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
चिराग पासवान देर शाम आईटीआई मैदान में लोजपा रामविलास तथा लोक सेवक रामविलास पासवान वैचारिक स्मृति मंच के तत्वावधान में आयोजित जन संवाद यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन चला रहे लालू तथा नीतीश कुमार की जोड़ी को ही विगत 33 वर्षों से बिहार में सत्ता चलाने का अधिकार जनता ने दिया है। लेकिन दोनों ने मिलकर बिहार में भ्रष्टाचार व लूट फैला कर गरीबों की रोटी छीन ली। इस कारण आज बिहार का गरीब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।
उन्होंने कहा कि मेरा नारा है बिहार फर्स्ट ,बिहारी फर्स्ट। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार में सेवा का मौका दें ताकि मैं बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाऊं। उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रदेश एक बार ही आजाद हुए थे ।लेकिन कोई सोने की जैसा चमक रहा है तो बिहार में लोग कीचड़ में चलने को मजबूर है।
चिराग ने कहा कि यह दोनों मिलकर मुझे बर्बाद इसलिए करना चाहते हैं कि मैं बिहार की विकास की बात करता हूं । उन्होंने कहा कि इन्होंने मेरी बूढ़ी मां तथा नानी को सड़क पर उतार कर हमें बर्बाद करने की साजिश रची । उन्होंने कहा कि मेरे चाचा को बहका कर नीतीश कुमार एंड कंपनी के लोगों ने पार्टी को तोड़ा । ताकि चिराग टूट जाए ।लेकिन चिराग टूटने तथा झुकने वाला नहीं । उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में बिहार की सत्ता आप सबों के सहयोग से मेरे हाथों में होगी तब बिहार का विकास कर दिखा देंगे। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में आज भ्रष्टाचार का राज कायम है।
मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि बिहार अति बदहाली की दौर से गुजर रही है। जिस बदहाली को दूर करने चिराग पासवान से बड़ा कोई विकल्प नहीं हो सकता ।चंद्रगुप्त की तरह बिहार की बदहाली दूर करने चिराग पासवान को जन- समर्थन से बिहार का मुख्यमंत्री बनना ही एक विकल्प हो सकता है ।जिसके लिए बिहार के सभी प्रमुख जिलों में जन – संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
बिहार के नागरिकों का समर्थन भी मिल रहा है, जिससे आगामी चुनाव में चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!