करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में क्षत्रीय समाज ने निकाला आक्रोश मार्च – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सोमवार को जिले के राजपूत करणी सेना एवं क्षत्रीय समाज के लोगों ने नगर में आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान हत्यारे को फांसी दो तथा सुखदेव सिंह गोगामड़ी अमर रहे के जमकर नारे लगाये।
आक्रोश मार्च नगर के बुंदेलखंड से निकलकर रजौली पुरानी बस स्टैंड,मेन रोड होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचा, जहां आक्रोश मार्च शोक सभा में तब्दिल हो गया।
प्रजातंत्र चौक पर आयोजित शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। तत्पश्चात लोगों ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व सूजय भान सिंह कर रहे थे।
मौके पर जितेन्द्र कुमार जितू तथा राजद नेत्री रेणु सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।