Life StyleState

शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की उपासना में लगे भक्तजन के साथ अन्य श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक फलाहार आयोजित:गरिमा देवी सिकारिया- बेतिया ।

सभी धर्मों के लिए सम्मान की धारणा वाले नगर निगम प्रशासन के द्वारा किया अपनी तरह का चौथा आयोजन, राजनीति या प्रशासन के स्तर पर धर्म का समावेश केवल हर एक संप्रदाय का समान रूप से सम्मान के लिए ही होना चाहिए

रवि रंजन ।

बेतिया। नगर निगम प्रशासन के द्वारा नवरात्रि महापर्व की महानवमी पर्व के उपलक्ष्य में सामूहिक फलाहार आयोजन किया गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के आदेश पर सोमवार को संपन्न आयोजन में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा जी की उपासना और आराधना में लगे भक्तजन के साथ अन्य श्रद्धालुगण और करीब तीन दर्जन माननीय नगर पार्षद या उनके प्रतिनिधिगण भी सोमवार को नगर निगम कार्यालय परिसर इस सामूहिक फलाहार के इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल रहे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में आमंत्रित पत्रकार और मीडियाकर्मी भी शामिल रहे। अन्य धर्मों के दर्जनों लोगों ने भी नगर निगम कार्यालय परिसर के सम्राट अशोक भवन के सभागार में आयोजित सामूहिक फलाहार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। उन सबको संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि सभी धर्मों के लिए सम्मान की धारणा वाले नगर निगम प्रशासन के द्वारा किया गया यह अपनी तरह का चौथा आयोजन है। आफतारी, होली मिलन, मकर संक्रांति सहभोज के समारोह के बाद आई सामूहिक फलाहार का आयोजन किया गया है। पत्रकारगण के सवाल का जवाब देते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि राजनीति या प्रशासन के स्तर पर धर्म का समावेश केवल हर एक धर्म और संप्रदाय का समान रूप से सम्मान के लिए ही होना चाहिए। कार्यक्रम में उपमेयर, नगर आयुक्त, पार्षदगण आदि की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button