सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। पुलिस अधीक्षक बेतिया को सूचना मिली कि मझौलिया थाना अंतर्गत लाल सरैया कॉलोनी अंतर्गत गन्ने के खेत में प्रदीप साहनी पिता रामाज्ञा साहनी ग्राम जोकटिया बड़ा मलाही टोला वार्ड नंबर 12 थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण का गला दबा करके हत्या कर दिया गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का अवलोकन किया एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया। कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु घटनास्थल पर ही पुलिस अधीक्षक बेतिया के द्वारा SIT टीम का गठन कर साइंटिफिक एवं प्रोफेशनल तरीके से अपराधी को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान घटनास्थल पर FSL/ डॉग स्क्वाड/DIU की टीम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।