ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा दिव्यांगों के बीच वितरित की गई ट्राई साइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर आई मुस्कान – नालंदा ।
रवि रंजन ।
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में समाज कल्याण विभाग के द्वारा 26 दिव्यांगजनो के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया गया जिसमें नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ का लाभ गरीब और निशक्त लोगो तक पहुंच सके इसके लिये लगातार शिविर के माध्यम आए कार्य किया जा रहा है । सरकार के द्वारा राज्ययभर में इस तरह की योजना चला कर बराबरी का हक देकर आत्मनिर्भर कर जो भी 60 ℅ से ज्यादा दिव्यांगजन हैं उन्हें फ्री में ट्राई साइकिल दिया जा रहा है । आज पढ़ाई और रोजगार के क्षेत्र में आगे आकर सामान्य लोगो जैसा वह भी काम कर रहे हैं दिव्यांगजन भी काम करके अपने परिवार को और खुद को आत्म निर्भर बना रहे हैं , मैं समझता हूं कि इस तरह के ऊर्जा का संचार हो रहा है और वह काम भी कर रहे है और पढ़ाई भी कर रहे हैं ।
उस मौके पर नालंदा संसद ने भी कहा कि आज बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा 26 दिव्यांगजनो के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है , ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यगजनो के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है ।
दिव्यांग कंचन कुमारी की माँ राधिका देवी मज़दूरी कर अपना और अपने दिव्यांग बेटी का जीवन यापन करती है राधिका का कहना है कि सरकार द्वारा इस तरह की योजना से ट्राई सैकि और गरीबो को योजना का लाभ दे रही है जिससे काफी खुशी है हम कितना दिन अपने बेटी को देख सकते हैं हमारे बाद यह खुद आत्म निर्भर हो सकती है । अस्थावां के निजामपुरा निवासी रुस्तम कुमार जो दिव्यांग होने के बाबजूद फूल माला की दुकान चलाकर अपने परिवार का जीवकन यापन करते हक़ी उनका कहना है कि हमे कही भी आने जाने मव काफी कठिनाई होती है अब सरकार के द्वारा ट्राई साइकिल दिया गया है तो उससे हमें काफी राहत मिलेगी ।