AdministrationState

उर्वरक दुकानों की करें सतत निगरानी : जिलाधिकारी- बेतिया ।

नियमित रूप से करें औचक छापेमारी।

गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की भी हुई समीक्षा।

किसानों की बेहतरी के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को अच्छे तरीके से कार्य करने का निर्देश।

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। दिनेश कुमार राय, जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला उर्वरक निगरानी समिति, पश्चिम चम्पारण, बेतिया की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी।

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में रबी फसल आच्छादन, रबी 2024-25 में उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता, आंतरिक संसाधन, खरीफ एवं रबी वर्ष 2024-25 में की गई उर्वरक प्रतिष्ठानो की छापेमारी आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भुगतान की स्थिति, किसान पोर्टल पर प्राप्त नये आवेदनों की सत्यापन की स्थिति, ई-केवाईसी सत्यापन की स्थिति, बैंक खाता को आधार तथा एनपीसीआई से लिंक करने की प्रगति, किसान पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रबी 2024-25 में उर्वरक दुकानदारों पर सतत निगरानी एवं छापेमारी करने, गड़बड़ी करने वाले पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला में उर्वरक की उपलब्धता सामान्य रहे, इसके लिए कृषि विभाग के पदाधिकारी तत्पर रहेंगे ताकि किसानों को उर्वरक के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने निर्देश दिया कि पीएम-किसान पोर्टल पर प्राप्त नये आवेदन पत्रों की अच्छे तरीके से जांच करें। जो आवेदन सही हो, उसको तुरंत निष्पादित करें। अनावश्यक रूप से किसान परेशान नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों के बैंक खाता को आधार तथा एनपीसीआई से लिंक करने के लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पीएम-किसान योजना अंतर्गत किसानों का आवेदन ऑनलाइन करने वाले दुकानों का निरीक्षण करें। किसानों से वार्ता करें, उनसे फीडबैक लें कि कोई दुकानदार उन्हें बेवजह परेशान तो नहीं कर रहा है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों की बेहतरी के लिए बेहतर तरीके से कार्य करें। किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन करें।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला में यूरिया की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में 2024-25 में 295 उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की गयी है, जिसमें 48 मामलों में अनियमितता पायी गयी है। इस संदर्भ में 36 दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। 08 दुकानदारों की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गयी है। 03 दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है। इसके साथ ही एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इस अवसर पर विधायक, वाल्मीकिनगर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी थोक उर्वरक विक्रेता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button