मजलिस- उल- उलमा वल उम्माह ने किया गरीबों के बीच कम्बल का वितरण – नवादा |
![](https://khabretv.com/wp-content/uploads/2024/12/मजलिस-उल-उलमा-वल-उम्माह-ने-किया-गरीबों-के-बीच-कम्बल-का-वितरण.jpg)
रवीन्द्र नाथ भैया |
आई. एम. आर. सी. सहायता ट्रस्ट की ओर से बिहार राब्ता समिति पटना के माध्यम से 120 कंबल और मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह फाउंडेशन नवादा की ओर से 68 कंबल मानवता के आधार पर गरीबों, जरूरतमंदों, मोहताजों, मुस्लिम, गैर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के बीच लगभग 200 कंबलों का वितरण किया गया। 500 रुपये प्रति कंबल की थोक दर पर कंबल खरीद कर मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह के कार्यालय में बांटा गया।
मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह के अध्यक्ष मौलाना मास्टर वसी अहमद सलफी, महासचिव हाजी सनाउल्लाह डुमरी ने कहा सर्दी के मौसम में हर साल की तरह इस साल भी सेवा के मद्देनजर मानवता के प्रति दया रखने वाले लोगों से चंदा एकत्र किया गया।
मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह के सचिव प्रोफेसर अतीक अहमद ने कहा कि समाज में रहने वाले गरीबों पर दया और करुणा दिखाना और उनकी मदद करना पुण्य समझना चाहिए, इसीलिए मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह फाउंडेशन लोगों की सेवा इस विश्वास के साथ इबादत के रूप में की जाती है कि अल्लाह उसे बहुत इनाम देगा। मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह के जिला उपाध्यक्ष मौलाना जहांगीर आलम महजूर-उल-कादरी ने कहा कि कंबल को मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह के सदस्यों द्वारा चिन्हित कर लगभग 90 लाभुकों के घर तक पहुंचाया गया तथा कुछ लोगों को कार्यालय में बुलाकर वितरण किया गया। इस अवसर पर अब्दुल्ला आजम, जावेद अख्तर, मौलाना अजमल कादरी, कारी अनवर जकी, जुबैर उर्फ चीनू, मास्टर कमरुद्दीन, सरफराज आलम, पूर्व वार काउंसलर मोगलाखार,अतहर हुसैन शमा एडवोकेट, मुबारक हुसैन सलाफी, डॉ. अब्दुल वाहिद व अन्य उपस्थित थे। ठंड के अवसर पर कंबल का वितरण 2014 से चल रहा है। अल्लाह उन सभी को पूण्य दे जिन्होंने इस नेक काम में हिस्सा लिया और आर्थिक सहयोग दिया, जो कल कयामत के दिन काम आएगा। मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह नवादा के सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया। जिले के सभी दानी सज्जनों, जरूरतमंद लोगों का दर्द महसूस करने वाले नेकदिल लोगों से अगले वर्ष कम से कम एक कम्बल देने का अनुरोध किया। 500 रुपये के हिसाब से 500 लोगों का अनुमान लगाएं और पहले से ही निर्णय कर लें। मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह के कार्यालय सचिव मुफ्ती इनायत उल्लाह कासमी ने स्पष्ट किया कि यह कार्य जिला मजलिस-उल-उलमा वल उम्माह के सदस्यों की राय और सलाह से हर साल किया जाता है। यह उनकी पहचान के जरिये किया जाता है।