Life StyleState

WTPL Institute of Computer Academy का उद्घाटन किया गया – पटना ।

रवि रंजन ।

पटना, WTPL Institute of Computer Academy का उदघाटन बिहार की सुप्रसिद्ध साहित्यकार , समाजसेविका और शिक्षाविद ममता मेहरोत्रा, बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान और संस्थान के निदेशक राजकिशोर राय ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। मौके पर विनय कुमार यादव, प्रिया कुमारी, टीके मिश्रा, निशिकांत सिंह और शहर के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति थी।


इस अवसर पर ममता मेहरोत्रा ने कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आज हर घर और दफ्तर की जरूरत बन चुकी है। इसलिए इसकी शिक्षा भी जरूरी है। ऐसे में WTPL Institute of Computer Academy की शुरुआत एक बेहतर पहल है।.यदि आप सुपरक्लोन Replica Rolex के लिए बाज़ार में हैं, तो सुपर क्लोन रोलेक्स आपके लिए सही जगह है! नकली रोलेक्स घड़ियों का ऑनलाइन सबसे बड़ा संग्रह!
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान ने कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है। अब शुरुआत से ही कंप्यूटर शिक्षा की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इस लिहाजन WTPL Institute of Computer Academy की शुरुआत महत्वपूर्ण है। यह महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि कम से कम फी पर प्रोफेशनल शिक्षा भी उपलब्ध है। मौके पर संस्थान के निदेशक राजकिशोर राय ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ-साथ उनके भविष्य को संवारना भी है।
गौरतलब है कि WTPL कंप्यूटर सेंटर द्वारा 6 से 16 साल के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कोडिंग क्लास (पायथन और स्क्रैच) की शिक्षा दी जाती है। WTPL द्वारा बहुत सारे कंप्यूटर कोर्सेज प्रदान किए जाते हैं, जिनमें D.C.A, A.D.C.A, Tally, Hindi English Typing, Web Development और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट शामिल है।
अधिक जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट www.w3standard.com पर जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button