रवीन्द्र नाथ भैया |
शराब तस्करी का विरोध करने पर नवादा में बवाल हुआ । बवाल नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबारियों ने ननौरा गांव के किसान कृष्णा चौधरी के घर में घुस कर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया । हमले में उनके परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सूचना डायल 112 की पुलिस को दिया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार कर घायलों को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गांव के राहुल चौधरी कई शराब की भट्टी चलाता है और शराब का निर्माण कर शराब की तस्करी कर देशी खाली प्लास्टिक को उनके निजी जमीन में फेंक दिया करता है। इस कार्य का विरोध किया तो राहुल एवं उनके परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया । हमला में कृष्ण चौधरी के पुत्र
सतेंद्र चौधरी,सुजीत चौधरी और श्याम सुंदर चौधरी घायल हुए है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच और आरोपी शराब कारोबारी की तलाश में जुट गयी है।