
संतोष भारती ।
कतरीसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कतरडिह में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कुण्डी तोड़ कर चोरी किए जाने कि लिखित सुचना स्थानीय थाना में दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि एक बोरा चावल तथा पांच लिटर फिनाइल तथा दो लिटर हार्पिक चार कुर्सी एवं विद्यालय का कुछ अभिलेख गायब पाय गया है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि बगल के गांव में रहने वाले शिक्षक मनोज कुमार को सुबह सुबह कुछ बच्चों द्वारा उनके घर में आकर विद्यालय कि कुण्डी टुटे होने कि सुचना दिया गया। तो सुचना के आधार पर उन्होंने मुझे तथा स्थानीय मुखिया रामजी पासवान को भी सुचित कर विद्यालय में बुलाया तथा मुखिया व ग्रामीण के साथ जा कर जायजा लिया था जो कि चोरी होने कि घटना साफ नजर आ रहा था। वहीं शिकायत पर थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत होता है। एक बोरा चावल तथा पांच लिटर फिनाइल तथा दो लिटर हार्पिक तथा चार कुर्सी कि चोरी हुई है लेकिन विद्यालय में रखा हुआ दोनों गैस सिलेंडर सही सलामत है। ये चारों का काम नहीं है। कोई असमाजिक तत्वों के लोग इस तरह का काम किए हैं। ताकि विद्यालय के लोग इससे प्रभावित होंगे जल्द ही मामले के तह तक जा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा दिलाई जाएगी।