CrimeState

लौरिया थाना अंतर्गत 4428.00 ली० विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – बेतिया ।

सतेंद्र पाठक ।

बेतिया। मध निषेध इकाई पटना द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि लौरिया थाना अंतर्गत बेतिया-बगहा NH-727 रोड ग्राम पुरवा स्थित टोल टैक्स के पास एक दसम ट्रक लगी है, जिसमे मुरमुरा (चावल का भूंजा) के बोरा के नीचे भारी संख्या में विदेशी शराब रखा हुआ है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं छापेमारी हेतु लौरिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई
करते हुए उक्त स्थल पर छापामारी की गई तथा ट्रक में रखा हुआ विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 4428.00
लीटर बरामद की गई। इसके साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में लौरिया थाना
काण्ड संख्या – 319 / 23, दिनांक – 26/11/23 धारा-272/273 / 420/467/468 / 471 / 34 भा० द० वि० एवं 30 (a ) बिहार मधे निषेध एवं उत्पाद अधिo 2018 दर्ज की गयी। उक्त आशय की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

• गिरफ्तार किये गए अपराध कर्मी में

चालक– बबलू महतो, उम्र 28 वर्ष, पिता- नथुनी महतो, सा० सुरहा चट्टी, थाना- अशोक पेपर मिल
जिला दरभंगा।

उपचालक- सोनू कुमार महतो, उम्र 35 वर्ष, पिता- शिवजी महतो, सा० – हाषा, थाना- वारिस नगर
जिला – समस्तीपुर।

बरामदगी के क्रम में, मोबाईल 02
मुरमुरा (चावल का भूंजा ) – 50Kg X35 बोरा

1. एक DCM छः चक्का ट्रक रजि० नं. MH12UM8545

2. IMPERIYAL BLUE ( 750ML X1200, 375 MLx2400, 180ML X4800) कुल- 2664.00 लीटर के एवं
MC DOWELLS (375 MLx2400, 180MLx4800) कुल- 1764.00 लीटर

3. गाड़ी में लगा GPS-01

4. FSTAG – 02

5. SINGH TRANSPORT का चालान e Way Bill एक प्रति एवं Tax invoice एक प्रति एवं SINGH TRANSPORT द्वारा निर्गत चालान एक प्रति है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button