संतोष भारती |
कतरीसराय:- रातों रात अमीर बनने कि लालच रखने वाले युवा पाप कि दल-दल में घुस गए है । इसका जीता जागता उदाहरण नवादा, नालंदा व शेखपुरा के दर्जनों गांव है । जहां के अधिकतर युवाओं का काम धंधा ही ऑनलाइन ठगी हैं। साइबर ठगी तथा विभिन्न फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन देने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं। पुलिस व साइबर सेल कि सामुहिक कार्रवाई से अब इनकी खैर नहीं । इसी के तहत नालंदा साइबर सेल का जिला में विशेष अभियान ”ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है। जिसके तहत ठगी करने वाले के मोबाइल लोकेशन के आधार पर निगरानी रखते हुए। रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा रहा है। साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के लिए नालंदा साइबर सेल का ये अभियान सराहनीय कदम है। इसी कड़ी में स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलारी तथा बरीठ गांव से तीन साइबर ठग को ठगी में उपयोग होने वाले सामन के स्थानीय पुलिस के सहयोग से साइबर सेल ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार किया गये साइबर ठगों कि पहचान बरीठ निवासी कपिल पंडित के 19 वर्षीय पुत्र संकित कुमार तथा बिलारी गांव के दो सगे भाई 22 वर्षीय प्रदीप कुमार व 19 वर्षीय संदीप कुमार पिता गोरे लाल रविदास को 13 मोबाइल 2 डेविड कार्ड 2 पासबुक 1 लैपटॉप भी बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि प्रदीप कुमार पूर्व में भी साइबर ठगी के आरोप में जेल भेजा गया था वेल पर आने के बाद फिर से साइबर ठगी के धंधे में लिप्त हो गया है जिसके मोबाइल लोकेशन स्थानीय पुलिस तथा साइबर सेल नालंदा एसआई अमरेन्द्र कुमार,एएसआई सद्दाम हुसैन खां,एएसआई विकास कुमार के सामुहिक कार्रवाई से उक्त सभी लोगों को ठगी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।