इंतजार हुआ खत्म:- अब हर रविवार को नवादा से पुणे के लिए मिलेगी ट्रेन ,अग्रीम बुकिंग शुरू – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार नवादा से पुणे तक की यात्रा आसान हो गई है, और अब हर रविवार को लोगों को नवादा से पुणे के लिए ट्रेन मिलेगी।
केजी रेल खंड से होकर गुजरने वाली जसीडीह पुणे एक्सप्रेस हर रविवार को नवादा रेलवे स्टेशन में रूकेगी जबकि लौटने के वक्त यह ट्रेन हर शनिवार को नवादा आएगी और जसीडीह को जाएगी।
रेलवे ने इस ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और समय सारिणी भी तय कर दी है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 24 फरवरी को इसका श्रीगणेश हो जायेगा। इसके लिये अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी गयी है।
इसके साथ ही इसका श्रेय लेने की होड़ मची है। सांसद, राज्य सभा सदस्य से लेकर स्थानीय नागरिक तक इसका श्रेय लेने में लगे हैं। वैसे जिले की जनता सबकुछ समझ रही है। कुछ लोग इसे आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ रहे हैं। मामला चाहे जो हो लेकिन इसका ठहराव शुरू होने का लाभ जिले के जनता को अवश्य मिलेगा।
belterra casino resort soaring eagle casino hyatt regency aruba resort spa and casino soaring eagle casino play casino games for real money