
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी अखिलेश चौधरी ने सोमवार की सुबह सीतामढ़ी थाना पहुंचकर 21 वर्षीय बेटे विक्की कुमार के अपहरण की शिकायत की। आवेदन प्राप्त होते ही सीतामढ़ी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार घंटे के अंदर अपह्रत युवक विक्की कुमार को गया जी से बरामद कर लिया।
सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि अपह्रत युवक के पिता अखिलेश चौधरी द्वारा दी गयी जानकारी पर सीतामढ़ी पुलिस ने गया जी के रसलपुर गुमटी के समीप से युवक को बरामद कर लिया। बरामद युवक को सीतामढ़ी थाना में रखा गया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में बयान दर्ज करायें जाने के बाद विक्की कुमार को अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मामले को लेकर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रंजन चौधरी सहित सीतामढ़ी पुलिस हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
अपहृत के पिता अखिलेश चौधरी ने बताया कि 24 जुलाई को रात में उनके घर की दीवार पर पोस्टर चिपका कर बेटा विक्की कुमार, जिसकी उम्र 21 वर्ष है, किडनैप करने की धमकी सहित 10 लाख रुपयए फिरौती की मांग की थी। सूचना पुलिस अधिकारी को दी गयी थी। इसके बाद 27 जुलाई को घर में सो रहे बेटे को खिड़की से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया जिसकी सूचना 28 जुलाई सुबह सीतामढ़ी थाना को दी गयी ।