
रवि रंजन |
हिलसा : भारतीय जनता पार्टी को हिलसा विधानसभा क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिली है। आज, नालंदा जिला के प्रतिष्ठित समाजसेवी अमित कुमार चंद्रवंशी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की उपस्थित थे।
अमित कुमार चंद्रवंशी जी ने भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “भाजपा लगातार समाज के सभी वर्गों को जोड़कर देश और प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है। अमित कुमार चंद्रवंशी जी जैसे कर्मठ नेताओं का पार्टी में स्वागत है।” वहीं, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ नारेबाजी कर नए सदस्यों का स्वागत किया। भाजपा की इस नई सफलता से हिलसा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति और मजबूत होने की संभावना है।