शैलेश ने हाई जंप में 1.91 मीटर की रिकॉर्ड छलांग के साथ T42 श्रेणी के भारत के लिए जीता है स्वर्ण पदक – पटना ।
पटना लौटने पर शैलेश कुमार का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

रवि रंजन ।
दिल्ली में चल रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में शैलेश ने हाई जंप में 1.91 मीटर की रिकॉर्ड छलांग के साथ T42 श्रेणी के भारत के लिए जीता है स्वर्ण पदक
पटना – दिल्ली में चल रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के T42 हाई जंप प्रतिस्पर्धा में रिकार्ड 1.91 मीटर की ऊंची छलांग लगा कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बाद पटना लौटने पर आज एयरपोर्ट पर जमुई, बिहार के शैलेश कुमार का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण भी शैलेश कुमार और बिहार के अन्य खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली में उपस्थित रहे और आज शैलेश कुमार के साथ ही लौटे हैं।
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक श्री आनंदी कुमार तथा बिहार पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री संदीप कुमार, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री लियाकत अली, बिहार रग्बी एसोसिएशन के श्री पंकज कुमार ज्योति, बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री मुख्तार मोहम्मद के अलावा भारी संख्या में खिलाड़ी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
इस स्पर्धा में शैलेश ने 1.85, 1.88, 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर तीन बार चैम्पियनशिप रिकॉर्ड बनाया है । यह बिहार और देश के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शैलेश कुमार की इस शानदार उपलब्धी को बिहार और देश के लिए गौरव और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए राज्य सरकार की ओर से 75 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की भी घोषणा की है।
किसान परिवार से आने वाले शैलेश कुमार
बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं और पेरिस में हुए पिछले वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप के रजत पदक तथा चीन में हुए एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं । सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अन्तर्गत शैलेश को क्लास वन की सरकारी नौकरी से भी सम्मानित किया गया और अभी समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं ।