EntertainmentLife StyleState
फिल्मों में जिले के सन्नी सिंह के अभिनय का जलवा – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के लीलो गांव के सन्नी सिंह ने मगही फिल्म ”मगध पुत्र” में मुखिया का शानदार अभिनय निभाते हुए अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
सनी सिंह फिल्म नसीब, उड़ान, खुद्दार में काम कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर बेहतरीन तरीके का कार्य भी करते हैं। सन्नी सिंह की लोकप्रियता पर पिता पूर्व रेलवे टीटी आमोद सिंह काफी खुश दिख हैं।
सन्नी सिंह की पढ़ाई ऑनर्स के अलावा टेक्निकल व मास कम्युनिकेशन में हुई है। सन्नी ने बताया कि रुचि अभिनय के साथ-साथ जनसेवा में भी है। आने वाली फिल्म में अभिनेता गुंजन सिंह, अभिनेत्री आस्था सिंह के साथ साथ अन्य कलाकार हैं। मूवी जल्द ही सभी सिनेमाघरों में आयेगी।



