Life StyleState
रोटरी क्लब तथागत ने अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट “चलो गांव चले” के तहत तीसरे चरण की शुरुआत में दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया – नालंदा ।
रवि रंजन ।
रोटरी क्लब तथागत ने अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट “चलो गांव चले” के तहत तीसरे चरण की शुरुआत आज की। इस बार क्लब गांवों के सरकारी स्कूलों में मुफ्त डेंटल चेकअप करेगा। आज 30 नवंबर को मुरोरा गांव से इस परियोजना की शुरुआत हुई. परियोजना से लगभग 200 छात्र लाभान्वित हुए। डॉ। क्लब के सचिव और जाने-माने डेंटल डॉक्टर विभाष प्रियदर्शी ने अपने स्टाफ की मदद से जांच की। जिन बच्चों के दांतों में कोई समस्या है, उन्हें उनके क्लिनिक में बिना किसी शुल्क के मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
शिविर में क्लब के अध्यक्ष जोसेफ टी टी, रोटेरियन परमेश्वर महतो, रोटेरियन हर्षित जैन, रोटेरियन अनिल कुमार और रोटेरियन विश्वप्रकाश भी उपस्थित थे. आने वाले दिनों में अलग-अलग गांवों में इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे।