Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

25 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा दिनांक-25.11.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई०टी०आई०) के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। चैतन्या इंडिया फाईनेंश क्रेडिट प्रा०लि० , के द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्जक्यूटिव के 50 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, है। वेतन 11080 (ग्रॉस) के साथ ई०पी०एफ०, ई०एस०आई०सी०, मेडिक्लेम, आवास की सुविधा के साथ इन्श्योरेंस की सुविधा मिलेगी।
उम्र 18 से 28 वर्ष। कार्य स्थल- नवादा एवं गया (बिहार)। महिला एवं पुरुष दोनो जॉब कैम्प में भाग ले सकते है।
इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई०टी०आई०) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही है वो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है।
नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!