AdministrationState

सांसद ने एनटीपीसी टीम के साथ किया फुलवरिया डैम का निरीक्षण – नवादा |

न्यूक्लियर पावर प्लांट निर्माण की फिर जगी आस

रवीन्द्र नाथ भैया |

सांसद विवेक ठाकुर ने एनटीपीसी की तीन सदस्यीय टीम के साथ जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया फुलवरिया डैम का निरीक्षण किया। इसके पूर्व नवादा से रजौली आने के क्रम में रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यक्रताओं ने करिगांव टोल प्लाजा के पास सांसद विवेक ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया।


सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि भारत का मिनी रत्न एनटीपीसी की तीन सदस्यीय टीम न्यूक्लियर पावर प्लांट का प्रथम दृष्टया अध्ययन करने के लिए आई है और न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण के लिए जो भी आवश्यक चीजें होगी, उन सभी बिंदुओं का अध्ययन कर अपना रिपोर्ट सरकार को भेजेगी।उन्होंने बताया कि हम सबों को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि रजौली में न्यूक्लियर पावर प्लांट का मामला दशकों से चला आ रहा है और हमेशा कहा जाता रहा है कि न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण के लिए पानी की अधिक आवश्यकता है, जिससे मामला अधर में लटक जाता था लेकिन एनटीपीसी की नयी तकनीक से न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण में पहले की अपेक्षा कम पानी की जरूरत पड़ेगी। फिर भी पानी की अधिक आवश्यकता होगी तो नवादा में गंगा का पानी उपलब्ध है, जिससे पानी की समस्या दूर की जा सकती है।
केंद्र और बिहार सरकार जिले के रजौली में न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित हो, इसके प्रति संवेदनशील है और सकारात्मक सोच रखती है।
फुलवरिया डैम में पावर प्लांट के निर्माण से रजौली, नवादा सहित बिहार का कायाकल्प होगा और बिहार बिजली देने वाला राज्य बनेगा क्योंकि न्यूक्लियर पावर प्लांट बिहार में नया आयाम लिखने वाला प्रोजेक्ट है और इसके निर्माण से कई फैक्ट्रियां और इंडस्ट्रीज स्थापित होंगे, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और नवादा के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। सभी लोग कामना कीजिए, अगर सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही रजौली के फुलवरिया डैम में न्यूक्लियर पावर प्लांट का निर्माण होगा।
मौके पर रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, सीओ गुफरान मजहरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button