
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कौआकोल पीएचसी से नवादा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कौआकोल दुर्गामण्डप मुहल्ला की है,जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई आपसी झड़प में एक ही पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें बुरी तरह घायल शम्भू कुमार,राहुल कुमार,दिलीप साहू,रीता देवी एवं ज्योति देवी को कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट की घटना का सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दूसरी घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां गांव में घटित हुई है। जहां भूमि विवाद में ही दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दरावां गांव निवासी सुरेन्द्र पासवान एवं महेश पासवान के बीच हुई मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष से सुरेन्द्र पासवान,सिकन्ता देवी,गौरव कुमार एवं सौरभ कुमार घायल हो गए। सभी का ईलाज कौआकोल पीएचसी में किया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि दोनों घटना में पीड़ित पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।