विधायक कर रही योजनाओं का चयन – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा जहां क्षेत्र का चुनावी दौरा कर वोट के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं वही सदर विधायक विभा देवी अपने क्षेत्र के गांव गांव में जाकर विकास योजनाओं का चयन कर रहीं हैं।ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अति महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृत कर कार्य निष्पादन में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित कर रहीं हैं । विधायक विभा देवी ने सदर प्रखण्ड के सोनसिहारी , आंती , ओरैना और भदोखरा पंचायत की दर्जनों गांवों का दौरा किया और पेय जल , स्वास्थ्य सेवा , नाली गली निर्माण , सामुदायिक भवन , नल जल , पीसीसी ढलाई जैसी योजनाओं को हरी झण्डी देकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी ।
उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के ओरैना , रामगढ़ बलोखर , बिबिपुरा , दौलतिया , भोला बिगहा , बरतपुरा , भरोसा , उड़सा आदि गाँव में दर्जनों योजनाओं का चयन ग्रामीण जनता के साथ बैठक कर किया गया । इन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु विभाग को अनुशंसा लिख दी गई है और उम्मीद है कि अगले एक-आध महीने में सभी योजनाएं जमीन पर दिखाई देंगी ।
उन्होंने जनता से स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम अभी वोट मांगने नहीं बल्कि आपका काम करने आये हैं । विदित हो कि विधायक का विकास दौरा हर वर्ष इसी प्रकार चलता है जिसमें क्षेत्र भ्रमण कर सर्वसम्मति से पारित योजनाओं को विधायक फंड से पूरा किया जाता है । इसके अलावे अधिक बजट वाली योजनाओं को विभागीय पत्राचार के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की जाती है ।
काफिले में अजय माहतो , घुटर माहतो उर्फ़ देवनंदन यादव , मदन कुमार , सुरेन्द्र यादव , सुरेन्द्र उपाध्याय , मनोज सिन्हा समेत दर्जनों स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।