रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज के अति व्यस्त इलाका थाना चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी में घुसकर दिन के करीब 3 बजे दो की संख्या में रहे बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर 40 हजार रुपये लूट लिया। इस बाबत पीड़ित सीएसपी कर्मी द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
घटना की सूचना फैलते ही बाजार के लोग आश्चर्य में हैं, जबकि अन्य सीएसपी संचालकों में भय व्याप्त हो गया है। वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के नागपुर ग्रामीण सीएसपी कर्मी कृष्ण कुमार सिंह का पुत्र पंकज कुमार द्वारा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि दिन के करीब 3 बजे दो की संख्या में रहे बदमाश अचानक सीएसपी में घुस गए, जिसका उम्र करीब 30-35 वर्ष रहा होगा। एक बदमाश पैकेट से पिस्टल निकाल कर मुझे सटा दिया, तभी दूसरा बदमाश ने सिर पर जोरदार धक्का दे दिया, जिस कारण मैं कुछ क्षण के लिए अचेत हो गया। इस बीच मेरे सीएसपी के ड्रॉवर में रहा 40 हज़ार रुपये लेकर दोनों बदमाश भाग निकलने में सफल रहा।
बाद में सीएसपी कर्मी ने आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। ततपश्चात पुलिसकर्मियों द्वारा सीएसपी की जांच की गई।
एसपी अभिनव धीमान ने वारिसलीगंज पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कर पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। घटना की सूचना फैलते ही बाजार के अन्य सीएसपी संचालकों एवं बाजार के व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया है। पुलिस जल्द ही लूट पाट में शामिल बदमाशों की शिनाख्त करने का दावा किया है।