Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अकबरपुर प्रखंड के पंचायत बड़ैल में महादलित टोला सनोखरा, प्रखंड गोविन्दपुर में बेला पंचायत के जेपी नगर, एवं बनिया विगहा के बड़गाॅव में एवं नवादा सदर प्रखंड के लोहरपुरा पंचायत में डोबरा पर, भगवानपुर पंचायत में नेया तथा नवादा में महादलित टोला शिवनगर में असंगठित मजदूर से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
नाटक दल के कलाकारों ने असंगठित मजदूर के बारे में लोगों के बीच समझाया।
उन्होंने बताया कि संगठन का मतलब है, मजदूरों को कोई सरकारी विभाग में, यूनियन में, एनजीओं में जुड़ाव होना, नाम दर्ज होना। जिनका जुड़ाव नहीं रहता है, उसे असंगठित मजदूर कहलाता है। असंगठित मजदूर के द्वारा कोई भी काम आगे नहीं बढ़ता है। काम को आगे बढ़ाने, योजना के बारे में जानने या अन्य कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए संगठन का होना जरूरी है।
कला जत्था ने हास्य परिहास, नृत्य और गायन के माध्यम से असंगठित मजूदर के हानि के बारे में लोगों को बताया और संगठित मजदूर होने पर लाभ के बारे में प्रकाश डाला। लोगों ने असंगठित मजदूर का मतलब समझकर बहुत ही प्रसंशा किया और कला जत्था के टीम को धन्यवाद दिया।
ग्रामीण गौरव विकास दूत नवादा के द्वारा कलाकार का नाम- विनोद सिंह टीम लीडर, राजकुमार राजवंशी, कृति कुमारी, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार आदि ने कला के माध्यम से जागरूक करने का काम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!