रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर के गढ़ पर मुहल्ले के भगवती ट्रेडर्स के मालिक जयप्रकाश वर्णवाल के घर हुई अग्निकांड की घटना में डेढ़ लाख रुपये मूल्य से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि घर से आग की उठती लपटों को देख मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी। आसपास के लोगों ने सूचना अग्निशमन कार्यालय को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक कमरे में रखे पलंग समेत हार्डवेयर का करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।
समझा जाता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। वैसे अग्निकांड के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।