Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
Life StyleState

नगर के प्रसिद्ध गोवर्द्धन मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास गोवर्द्धन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में तीसरे और आखिरी दिन सुबह से ही पूजा पाठ का आध्यात्मिक माहौल बना रहा । वर्ष 2023 को आज के दिन ही इस मंदिर में भगवान शिव परिवार , श्री राधा कृष्ण और श्री हनुमान जी महाराज की मूर्तियां प्रतिस्थापित कर नौ दिवसीय महायज्ञ के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा की गई थी । दूसरे वार्षिकोत्सव पर आयोजित उत्सव में आखिरी दिन पूजा पाठ हवन आदि के अलावे सांस्कृतिक झांकियां और भजन संध्या का दिव्य लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ ।


पूर्णाहुति मुहूर्त के पूर्व हजारों श्रद्धालुओं ने महाकाल भस्म आरती का दर्शन किया और भगवान के विराट रूप का दर्शन पाकर भाव विभोर हो गए । आचार्य कुमार गौरव शुक्ल ने बताया कि एकलव्य कुमार और उनकी धर्मपत्नी ने यजमान के रूप में सफलता पूर्वक इस यज्ञ को पूरा किया । उन्होंने गोवर्द्धन मंदिर को नवादा वासियो का सौभाग्य बताते हुए खुलासा किया कि भारतवर्ष में दो ही ऐसा मंदिर है जिसकी प्राणप्रतिष्ठा माघ द्वितीया तिथि को हुआ है जिसमें एक अयोध्या का श्रीराम मंदिर है और दूसरा नवादा का गोवर्द्धन मंदिर । उन्होंने गोवर्द्धन मंदिर को बिहार का गौरव बताया ।


मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व श्रम राज्यमंत्री के आध्यात्मिक चिंतन का विराट रूप है यह मंदिर क्योंकि उन्हीं के द्वारा करोड़ों की लागत से इसे बनाया गया है । तीन दिवसीय आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवदभक्ति के अलावे देशभक्ति की झाँकियों की सराहना की । खासकर कारगिल विजय का प्रतीकात्मक दृश्य ने भारतीय जवान के जज्बे को नजदीक से दिखाया जिसमें एक जवान अपने शरीर में हजारों पटाखे लगाकर अग्निशिखा में कूद जाता है और श्रद्धालुओं को अचंभित कर देता है । उसी प्रकार राधा कृष्ण की नोक-झोंक , भगवान शिव का तांडव , सुदामा और कान्हा का अश्रुपूर्ण मिलन आदि का आनंद लोग मध्य रात्रि तक लेते रहे ।
महाकाल भस्म आरती में भगवान महाकाल का अलौकिक दर्शन और उनकी आरती का सुखद लाभ लोगों ने प्राप्त किया वहीँ माँ का दिल कार्यक्रम के तहत यूपी के कलाकारों ने ममता एवं संवेदना की गजब और हैरतअंगेज झांकियां प्रस्तुत की । कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने हलवा का प्रसाद पाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!