रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । मारपीट की घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को एक एक कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में घायल लोगों की सूचना पर पहुंची सिरदला पुलिस ने इलाज के लिए तीन लोगों को सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में करीब 15 से 20 लोगों द्वारा मार पीट, एक महिला व एक बुजुर्ग व्यक्ति समेत तीन व्यक्ति को लाठी से बेरहमी से पीट रहा है।
घायल ने पुलिस को आवेदन देकर दर्जन भर लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सिरदला थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव निवासी चुन्नू कुमार ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। जिस जमीन को हम और हमारे पूर्वज पूर्व से ही जोत आबाद करते आ रहे थे। उपयुक्त जमीन का पटवन कर खेत जोताई कर रहे थे , उसी वक्त गांव के रविन्द्र यादव करीब 15 से 20 लोगों को गांव व अन्य गांव के लोगों को लेकर हरवे हथियार के साथ अचानक जमीन पर चढ़ कर गाली गलौज करते हुये गोली चला दिया जो पैर में लगी है। मार पीट में सहदेव यादव, राजेश कुमार चुन्नू कुमार का हाथ टूट गया व सर फट गया ,सहदेव यादव का भी सर फट गया व तीन महिलाएं घायल है। सभी सभी लोगों ने काफी उत्पाद मचाते हुए मार पीट गोली बारी करते हुये, डरा धमका कर चले गए। जानकारी के अनुसार गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
वीडियो कैसे बना !
70 से 75 वर्ष के बुजुर्ग सहदेव यादव की बेरहमी से पिटाई करने लगे। इसका स्थानीय किसी युवक ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि नवाबगंज गांव में मारपीट की सूचना मिली थी। जमीनी विवाद में मारपीट होने की जानकारी मिली है। गोली चलने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।