
संतोष कुमार ।
कतरीसराय : तु डाल डाल मैं पात पात बाला जुमला इन दिनों थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी पर सटीक लग रहा है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र में साइबर ठगी को जड़ से समाप्त करने के लिए सुबह सुबह बरीठ गांव में राजगीर डीएसपी सुनिल कुमार सिंह गिरीयक इंस्पेक्टर मनिष भरद्वाज तथा थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के सामुहिक नेतृत्व में दर्जनों घरों में छापेमारी कर आठ साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया जिसका पहचान अंचल कुमार उम्र 21 वर्ष पिता-श्रीकांत पासवान साकिन कुबेर थाना घोसी जिला जहानाबाद वर्तमान ग्राम बरीठ थाना कतरीसराय जिला नालंदा ,मन्टू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता विजय पासवान गोलू कुमार उम्र 19 वर्ष पिता केतुल पासवान ,सौरभ कुमार उम्र 19 वर्ष पिता नंदलाल चौधरी ,रवि रौशन कुमार उर्फ़ पप्पू पासवान उम्र 34 वर्ष पिता-विजय पासवान ,राहुल पासवान उम्र 25 वर्ष पिता हरिनंदन पासवान ,राजू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता सुरेश प्रसाद ,कुंदन पासवान उम्र 28 वर्ष पिता विजय पासवान सभी का साकिन बरीठ थाना-कतरीसराय जिला नालंदा के रूप में किया गया है जबकि आजाद पासवान पवन पासवान दोनों पिता मनोहर पासवान उर्फ़ मानो पासवान , रजनीश कुमार पिता उमेश प्रसाद प्रदीप कुमार पिता अनिल प्रसाद दीपक कुमार पिता राना प्रसाद चन्दन कुमार पिता छोटेलाल प्रसाद शैलेन्द्र कुमार उर्फ़ पुलपुल पिता धानो महतो सोनू कुमार उर्फ़ चिकना पिता मरहीन महतो अनिल प्रसाद पिता-जागो महतो भूषण चौधरी पिता घमंडी चौधरी सभी साकिन बरीठ थाना कतरीसराय के रूप में चिह्नित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना तथा मोबाइल लोकेशन पर जगह चिन्हित कर के बरीठ गांव में छापेमारी कर बारह बड़ा मोबाइल एक आइफोन दो कि पैड मोबाइल के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही तेरह अन्य साइबर ठगी करने वाले को चिन्हित किया गया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा । छापेमारी दल में एसआई गुरूदेव खड़ीया एएसआई स्वीटी सोरेन एएसआई मनिष कुमार पीटीसी संजय कुमार राम पीटीसी लालू कुमार, महिला आरक्षी सचिता कुमारी निशु कुमारी